Menu
blogid : 24289 postid : 1202796

सिग्रेट

vidyarthi_uwaach
vidyarthi_uwaach
  • 4 Posts
  • 2 Comments

सिग्रेट की दुनिया अपनी अलग है
अलग है औरों से बिलकुल अलग है ,
अरे भाई सच कह रहा हूँ अलग है ,
मगर सोचों अगर ये दुनिया न होती तो क्या होता ,
न वे छल्ले उड़ाते हुए लुच्चे होते ,
न लोग ज्यादा अच्छे होते ,
कुछ लड़के तो इसी वजह से ,
जासूस,डॉक्टर,वकील ,नेता न बन पाते
क्यूंकि वो कभी छल्ले न बना पाते ,

सिगरेट –

मेरे बिना कैसी जिंदगी उनकी अधूरी होती ,
मेरे बिना वो जीवन का सुख कैसे पाते ,
क्यूंकि मेरे बिना गम भूलने कहाँ जाते ,
मैं न होती तो शराब तीखी होती ,
मैं न होती तो जिंदगी भी फीकी होती ,

मैं न होती ,
अगर न होती तो जाने क्या होता ,

मगर मैं हूँ तो तुममे जवानी है।,
मेरे कारन तुम्हारे रुवाब लगते खानदानी हैं
मेरे कारन ही तुम्हारी शान है ,
मेरे कारन ही आज तुममे जान है ,
पर तुम ये भी जान लो ,
मेरी दुनिया निष्प्राण है ,
मैं तो बस दूसरों जलाती हूँ ,
और खुद जलकर खाक हो जाती हूँ
मगर शायद दूसरों को मजा दे जाती हूँ !!

लेखक –

तू सही बोलती है ,
तुझसे ही मेरी जान है ,
बस तू ही मेरी शान है ,
तू मेरे सोचने का जरिया है ,
तू है तो पार सभी दरिया है ,
गम अपने सब जलाने जा रहां हूँ ,
नयी जिंदगी के गीत गाने जा रहां हूँ ,
ओठों से अपने तुझे लगाने जा रहां हूँ ,
मैं फिर से एक सिगरेट जलाने जा हूँ ॥ ॥

लेखक – कृष्ण कुमार शुक्ल “विद्यार्थी”(Krishna Kumar shukla)

( सावधान इसका मतलब ये नहीं है कि लेखक स्मैकिया है )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh